जांच के लिए फिर आरजी कर अस्पताल पहुंचे सीबीआइ अधिकारी
आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच के लिए बुधवार को भी सीबीआइ के अधिकारी आरजी कर अस्पताल पहुंचे.
कोलकाता. आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच के लिए बुधवार को भी सीबीआइ के अधिकारी आरजी कर अस्पताल पहुंचे. गत मंगलवार की तरह इस दिन भी अधिकारियों ने अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल के अलावा अन्य कमरों की जांच की. सेमिनार हॉल से ही चिकित्सक का शव मिला था.
नवनियुक्त अस्पताल की अधीक्षक से भी पूछताछ :
आरजी कर अस्पताल की नवनियुक्त अधीक्षक बुलबुल मुखर्जी को भी बुधवार को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए तलब किया था. वह इस दिन अपराह्न सीबीआइ कार्यालय पहुंचीं, जहां पहले से ही पूर्व प्रिंसिपल घोष से पूछताछ जारी थी. मुखर्जी आरजी कर अस्पताल की डीन थीं. नौ अगस्त को अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर मौजूद सेमिनार हॉल से जूनियर महिला चिकित्सक का शव बरामद होने के बाद से सुरक्षा और दोषियों को सजा की मांग को लेकर चिकित्सकों का आंदोलन शुरू हो गया. वहीं,अस्पताल अधिकारियों के इस्तीफे की मांग तेज हो गयी. इसके बाद मुखर्जी को डीन से अधीक्षक नियुक्त किया गया. वह जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरजी कर अस्पताल द्वारा गठित आंतरिक जांच समिति की प्रमुख भी थीं. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, मुखर्जी से आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बारे में पूछताछ की गयी है. बताया जा रहा है कि उनसे यह जानने की कोशिश की गयी है कि उन्हें घटना का पता कैसे, किससे और कब चला. घटना वाले रोज व ह कहां थीं. जांच समिति के प्रमुख के रूप में उन्होंने क्या किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है