आरजी कर के सेमिनार हॉल की सीबीआइ के अधिकारियों ने फिर की जांच-पड़ताल
अगले सप्ताह मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को देनी है स्टेटस रिपोर्ट
अगले सप्ताह मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को देनी है स्टेटस रिपोर्ट कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटना को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई इस मामले की सुनवाई के बीच इस मामले की जांच कर रही सीबीआइ की एक टीम सोमवार को दोपहर में फिर से अस्पताल पहुंची. जांचकर्ता आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग में पहुंचे. अधिकारी उस सेमिनार हॉल में फिर से गये, जहां पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ था. वहां वारदात स्थल में मौजूद एक-एक वस्तुओं की फिर से बारीकी से जांच की. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने घटना की फाेरेंसिक रिपोर्ट पर संदेह जताया है. उनकी ओर से बताया गया कि वे कोलकाता पुलिस द्वारा दी गयी फोरेंसिक रिपोर्ट को दिल्ली एम्स को भेजना चाहते हैं. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस बात पर भी सवाल उठाया है कि मौके से फोरेंसिक नमूने किसने एकत्र किये हैं. सीबीआइ ने शीर्ष अदालत में यह भी दावा किया कि ऐसी घटना के बाद पहले पांच घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन वे पांच दिन बाद मौके पर गये. केंद्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि तब कुछ ””बदला”” था. सुप्रीम कोर्ट अगले मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगा. उससे पहले सीबीआइ को फिर से आरजी कर मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट देनी है. इसके कारण सीबीआइ की टीम उस रिपोर्ट को पेश करने के पहले फिर से एक बार वारदात स्थल का दौरा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है