कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले के मामले की जांच कर रही सीबीआइ गिरफ्तार मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ठिकानों से मिले दस्तावेज से जुड़े तमाम तथ्यों का पता लगाने में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, घोष के आवासों से करीब 288 पन्नों की आरटीआइ की प्रति व शिकायत पत्र मिले हैं. साथ ही अस्पताल के टेंडर से संबंधित लगभग 730 पन्नों के दस्तावेज भी मिले हैं. घोष के घर से अस्पताल के इंटीरियर कमेटी की 510 पेज की रिपोर्ट भी मिली है. सवाल यह है कि अस्पताल से जुड़े ये दस्तावेज घोष के ठिकानों में क्यों होने चाहिए थे. सीबीआइ इसी सवाल का जवाब तलाश रही है. घोष ने सरकारी ई-टेंडर के संबंध में टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को पत्र भेजा था. केंद्रीय जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टाला थाने के पूर्व ओसी को ई-टेंडर से संबंधित पत्र क्यों दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है