डॉ संदीप घोष से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाने में लगे हैं सीबीआइ के अधिकारी

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि घोष वारदात के पहले, घटना के दौरान व उसके बाद कहां थे

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:54 PM
an image

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारी उक्त मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से तमाम तथ्यों की जानकारी जुटा रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि घोष वारदात के पहले, घटना के दौरान व उसके बाद कहां थे. क्या वह अस्पताल में मौजूद थे या अपने घर पर थे? घोष के मोबाइल फोन और लैपटाॅप को पहले ही जब्त किया जा चुका है. इधर, मोबाइल फोन के टावर की लोकेशन की भी जांच की जा रही है. यह बात भी सामने आ रही है कि वारदात वाले दिन घोष बारुईपुर भी गये थे. वह वहां क्यों गये थे और घटना वाले दिन अस्पताल में वह कितने समय तक मौजूद थे. इसकी जांच भी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version