सॉल्टलेक व दक्षिण 24 परगना के दो ठिकानों पर सीबीआइ ने की छापेमारी
खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बता सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर देशभर में ठगी करने के एक मामले की जांच के तहत सीबीआइ ने बंगाल में दो जगहों पर छापेमारी की.
संवाददाता, कोलकाता
खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बता सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर देशभर में ठगी करने के एक मामले की जांच के तहत सीबीआइ ने बंगाल में दो जगहों पर छापेमारी की. नयी दिल्ली से आयी सीबीआइ टीम ने शुक्रवार को सॉल्टलेक एवं दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके में दो ठिकानों पर दबिश दी. उनके साथ सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे. इस दौरान सीबीआइ ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.
पिछले महीने यानी अक्तूबर में प्रधानमंत्री कार्यालय से शिकायत मिलने के बाद सीबीआइ ने मामले की जांच शुरू की. शिकायत में कहा गया कि पीएमओ का अधिकारी बताकर रेलवे, रक्षा समेत कई सरकारी विभागों में नौकरी का प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है. धोखाधड़ी का यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में सक्रिय है. सीबीआइ के मुताबिक जांच में शांतनु भट्टाचार्य नामक एक शख्स का नाम सामने आया. हाल ही में यह बात सामने आयी कि राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में चाय दुकानों पर आने वाले बेरोजगार युवाओं से पहचान बढ़ाकर गिरोह से जुड़े एक सदस्य ने मेट्रो रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी की. मामले में मिले तथ्यों के आधार पर सीबीआइ की एक टीम सॉल्टलेक स्थित एक गेस्टहाउस पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है