तृणमूल विधायक सुदीप्त के घर व नर्सिंग होम पर सीबीआइ के छापे

घटना के बाद संदीप व सुदीप्त के बीच फोन पर हुई थी बातचीत

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:24 AM

घटना के बाद संदीप व सुदीप्त के बीच फोन पर हुई थी बातचीत अस्पताल में अनियमितता के मामले को लेकर भी हुई पूछताछ कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या एवं वित्तीय अनियमितता के मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने श्रीरामपुर के तृणमूल विधायक सुदीप्त राय के आवास एवं उनके नर्सिंग होम में गुरुवार को छापेमारी की. विधायक का आवास एवं नर्सिंग होम उत्तर कोलकाता के सिंथी इलाके में हैं. अभियान के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे. वित्तीय अनियमितता के मामले में गिरफ्तार आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से जुड़े कुछ तथ्यों की जांच के बाद सुदीप्त का नाम सामने आया है. इसलिए सीबीआइ अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि नौ अगस्त को आरजी कर की इमरजेंसी बिल्डिंग में स्थित सेमिनार हॉल से जूनियर महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ था. घटनास्थल पर उच्च पद पर आसीन कुछ चिकित्सक भी देखे गये थे. इनमें आइएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सुदीप्त राय भी थे. वह आरजी कर की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन भी हैं. अस्पताल में हुई घटना के बाद की तृणमूल विधायक की भूमिका के बारे में सीबीआइ अधिकारी जानकारी जुटना चाह रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन संदीप घोष से फोन पर विधायक राय की कई बार बातचीत भी हुई थी. संदीप के फोन कॉल डिटेल्स से यह जानकारी हाथ लगी है. यह भी आरोप लग रहे हैं कि सिंथी स्थित एक नर्सिंग होम में आरजी कर अस्पताल को आपूर्ति किये जाने वाले कुछ मेडिकल सामानों की सप्लाई भी हुई. राय का नर्सिंग होम भी सिंथी में ही है. वहां आपूर्ति होने वाले सामानों व अस्पताल के वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारियों को एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. उधर, सीबीआइ अधिकारियों ने पार्क सर्कस और उल्टाडांगा स्थित दो आवासों में भी अभियान चलाया. ये घर संदीप घोष के करीबियों के बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version