28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder : सीबीआई पहुंची चौथी बटालियन के बैरक में, काफी आना-जाना था संजय राय का

Kolkata Doctor Murder : बैरक के उस कमरे की जांच की गयी, जहां आरोपी के घटना के बाद ठहरने की बात सामने आयी थी. वहां से नमूने भी संग्रह किये गये हैं.

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की टीम शनिवार को विधाननगर स्थित कोलकाता आर्म्ड पुलिस फोर्स की चौथी बटालियन के बैरक व कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, उक्त बैरक में मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय का काफी आना-जाना था. इतना ही नहीं, उसके अक्सर ठहरने की बात भी सामने आ रही है. जूनियर महिला चिकित्सक की हत्या की घटना के बाद आरोपी के वहां आने की बात भी सामने आयी है.

चौथी बटालियन के बैरक में काफी आना-जाना था संजय राय का

हालांकि, यह जांच का विषय है और केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आरोपी संजय से जुड़े तमाम तथ्यों व सबूत हासिल करने के लिए कोलकाता आर्म्ड पुलिस फोर्स की चौथी बटालियन के मुख्यालय व बैरक पहुंचे थे. बैरक के उस कमरे की जांच की गयी, जहां आरोपी के घटना के बाद ठहरने की बात सामने आयी थी. वहां से नमूने भी संग्रह किये गये हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी उक्त बैरक में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करेंगे. आरजी कर हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच करने पर यह बात सामने आयी थी कि आरोपी घटनावाली रात करीब 11 बजे उक्त अस्पताल में आया था.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में हुआ 100 करोड़ का नुकसान

घटना वाले दिन कई बार अस्पताल में आया था आरोपी

कुछ देर बाद वह वहां से चला गया. हालांकि, उसे अगले दिन यानी नौ अगस्त को तड़के करीब चार बजे हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल के पास सीसीटीवी में देखा गया था. वह वहां 30 से 35 मिनट तक रहने के बाद चला गया. उसी दिन सुबह सेमिनार हॉल से जूनियर महिला चिकित्सक का शव मिला था. इसके अगले दिन यानी 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने संजय को गिरफ्तार कर लिया था.

RG Kar Investigation : तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने बताया ममता बनर्जी की रैली का उद्देश्य

घटनास्थल की थ्रीडी लेजर स्कैनिंग मशीन से की गई जांच

अधिकारी अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल पहुंचे, जहां चिकित्सक का शव मिला था. अधिकारियों के साथ थ्रीडी लेजर स्कैनिंग मशीन भी थी. स्कैनर के जरिये सेमिनार हॉल के अलावा हाॅस्पिटल के अलग-अलग हिस्सों की डिजिटल मैपिंग की गयी. साथ ही वहां से अन्य तथ्य संग्रह किये गये. गत शुक्रवार को भी सीबीआई के अधिकारियों ने घटनास्थल की थ्रीडी लेजर स्कैनिंग मशीन से जांच की थी. एजेंसी के अधिकारी इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुटे हैं. उसी दिन सीबीआई ने वारदात की जगह पर आरोपी संजय राय के साथ सीन रीक्रिएट भी किया.

Kolkata Doctor Murder: अगर रविवार तक नहीं सुलझा केस तो…., CM ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस को दिया अल्टीमेटम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें