कोन्ननगर नगरपालिका से दो लोगों की रिपोर्ट सीबीआइ ने मांगी
केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा भेजे गये दो पन्नों के पत्र में कहा गया है कि बप्पा और साबिर प्रमोटरों और डेवलपर्स को बाजार से कम कीमत पर कच्चा माल सप्लाई करते थे.
हुगली. सीबीआइ ने कोन्नगर नगरपालिका को पत्र भेजकर भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति के नाम पर सिंडिकेट चलाने के आरोप में स्थानीय सुभाष चंद्र भादुड़ी उर्फ बप्पा और मोहम्मद साबिर के बारे में रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा भेजे गये दो पन्नों के पत्र में कहा गया है कि बप्पा और साबिर प्रमोटरों और डेवलपर्स को बाजार से कम कीमत पर कच्चा माल सप्लाई करते थे. लेनदेन की रकम बड़ी हो जाने पर प्रमोटरों और डेवलपर्स पर अवैध रूप से दबाव बनाते थे. उन्हें ब्लैकमेल कर व्यावसायिक साझेदार बन जाते हैं. चेयरमैन ने कहा कि 17 सितंबर को सीबीआइ का पत्र मिला है. पत्र में जिन लोगों का जिक्र है, वे कोन्नगर के रहने वाले हैं. पत्र असली है या फर्जी, इसका पता लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया है. उधर, उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने कहा कि उसे ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है