ममता से भी पूछताछ करे सीबीआइ : अधीर चौधरी
राज्य में महिलाओं को सुरक्षा व इज्जत देने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा. इसके लिए राजनीति व धार्मिक विभेद को दूर रखें. क्योंकि पश्चिम बंगाल रसातल में जा रहा है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य में महिलाओं को सुरक्षा व इज्जत देने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा. इसके लिए राजनीति व धार्मिक विभेद को दूर रखें. क्योंकि पश्चिम बंगाल रसातल में जा रहा है. इसको बचाने वाला कोई नहीं है. यह बात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी ने धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मां बहनों को सुरक्षा व सम्मान देना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही ममता बनर्जी के खिलाफ हमलावर होते हुए अधीर ने कहा कि आरजी कर की घटना को देखते हुए ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए. इस कांड को लेकर स्वास्थ्य व पुलिस विभाग दोनों कठघरे में हैं. ऐसे में दोनों ही विभाग की मुखिया होने के नाते उनकी नैतिक जिम्मेवारी होती है कि वह इस्तीफा दें.
उन्होंने कहा कि पुलिस मंत्री होने के नाते ममता बनर्जी को भी सीबीआइ को बख्शना नहीं चाहिए. उनसे भी पूछताछ की जानी चाहिए. क्योंकि उनके पास काफी जानकारी हो सकती है. उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि वह किस आधार पर कही थीं कि सात दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वह जांच खत्म कर देंगी. इस बारे में उनसे पूछताछ होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है