कोलकाता. आरजी कर मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय के घनिष्ठ एएसआइ अरूप दत्ता का अब सीबीआइ पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी. अनूप दत्ता फिलहाल कलकत्ता पुलिस कर्मचारी संगठन ‘कल्याण समिति’ के सदस्य हैं. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, एएसआइ अरूप दत्ता, सिविक वॉलंटियर संजय रॉय के करीबी हैं. एएसआइ ड्यूटी पर कोलकाता में रहते हैं, लेकिन वह बालुरघाट के बदामेल के रहनेवाले हैं. आरजी कर मामले में संजय रॉय की गिरफ्तारी के बाद अरूप दत्ता का नाम सामने आया था. सीबीआइ ने जांच की कमान संभालने के बाद अरूप को तलब किया. अपनी उपस्थिति के पहले दिन, वह मीडिया के कैमरों को देखते ही भागने लगे. लेकिन वह वाकया कैमरे में कैद हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बाद में शनिवार को दस्तावेज लेकर सीबीआइ कार्यालय गये. खबर है कि लगातार पूछताछ के दौरान बयानों में विसंगतियां सामने आ रही हैं. इसके बाद सीबीआइ ने उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला किया. मंगलवार को सियालदह कोर्ट में अनुमति के लिए आवेदन किया गया. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी है. खबर है कि बुधवार को यह परीक्षण हो सकता है. इससे पहले आरजी कर मेडिकल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और डॉक्टर की हत्या में गिरफ्तार संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है