सरकारी अस्पतालों के ओटी के बाहर लगेंगे सीसीटीवी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:31 AM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निर्देश

सीएम ने ऑपरेशन थियेटर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया प्रस्ताव

संवाददाता, कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटी के अंदर कौन प्रवेश कर रहा है और कौन बाहर आ रहा है, इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को रखनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो ओटी के अंदर भी सीसीटीवी लगाया जा सकता है, इससे अंदर में कौन क्या कर रहा है, इसकी जानकारी भी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटी के अंदर के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित कर रखा जायेगा, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार देखा गया है कि जूनियर चिकित्सक ही मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं. ओटी के बाहर सीसीटीवी लगने से यह पता चल पायेगा कि ऑपरेशन के समय सीनियर चिकित्सक थे या नहीं.

चिकित्सकों को आठ घंटे तक ड्यूटी करने का निर्देश

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी सरकारी चिकित्सकों को आठ घंटे तक ड्यूटी करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्यूटी के समय चिकित्सकों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना होगा. उस समय वह वहां से कहीं नहीं जा सकते. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार देखा गया है कि डॉक्टर ड्यूटी में आने के बाद हाजिरी देकर निजी अस्पतालों में चले जाते हैं. वह सरकारी अस्पताल में सिर्फ दो घंटे बिता रहे हैं और बाकी समय निजी अस्पतालों को दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसा करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version