WB News : केंद्र ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किये 328 करोड़
WB News : स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फंड की कमी के कारण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के निर्माण का काम बाधित हो रहा है और कई योजनाओं पर काम अटक गया है.
WB News : केंद्र सरकार पर हमेशा से ही पश्चिम बंगाल की उपेक्षा करने के आरोप बार-बार लगते रहे हैं. बकाया फंड को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कई बार शिकायत कर चुकी हैं. इसी बीच, केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य को 328 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत बंगाल के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन स्वीकृत किया गया है. गौरतलब है कि राज्य सचिवालय पिछले एक वर्ष में केंद्र सरकार को कई पत्र भेजकर स्वास्थ्य क्षेत्र में बकाया फंड की मांग की है.
राज्य का केंद्र पर बकाया है करीब 800 करोड़
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में राज्य का केंद्र पर कुल बकाया करीब 800 करोड़ है. पहले चरण में राज्य को 328 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. बाकी रुपये कब तक आवंटित होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फंड की कमी के कारण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के निर्माण का काम बाधित हो रहा है और कई योजनाओं पर काम अटक गया है. स्वास्थ्य भवन का मानना है कि केंद्र द्वारा धन आवंटित किये जाने के बाद बुनियादी ढांचा निर्माण की परियोजनाओं के काम में तेजी आयेगी.
ममता बनर्जी ने ओलिंपिक में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु-सरबजोत की जोड़ी को दी बधाई
गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में केंद्र ने दावा किया था कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समझौते का उल्लंघन किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समझौते के मुताबिक जहां सभी इमारतों को रंगा जाना था, वहीं बंगाल के स्वास्थ्य केंद्रों को नीले-सफेद रंग से रंग दिया गया है. इसके अलावा सवाल ये भी उठता है कि आखिर आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जगह स्वास्थ्य व्यवस्था क्यों लिखा गया है. केंद्र की ओर से बताया गया कि इन सभी कारणों से बंगाल का आवंटन अटका हुआ है.