Bagdogra Airport : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और बिहार के बिहटा में 2,962 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हवाईअड्डा परियोजनाओं पर मुहर लगायी है. केंद्र सरकार ने 1549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पश्चिम बंगाल के बागडगोरा हवाईअड्डे पर नये सिविल एन्क्लेव के विकास को मंजूरी दी है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 1549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बागडगोरा हवाई अड्डे पर नये सिविल एन्क्लेव के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
विस्तार के बाद प्रत्येक वर्ष एक करोड़ यात्रियों का आवागमन होगा संभव
बताया गया है कि प्रस्तावित टर्मिनल का नया बिल्डिंग करीब 70,390 वर्गमीटर में फैला होगा और इसे 3000 पीक ऑवर यात्रियों (पीएचपी) को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसकी वार्षिक क्षमता 10 मिलियन यात्रियों को संभालने की हो जायेगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस फैसले की जानकारी दी.
70,390 वर्गमीटर में फैला होगा प्रस्तावित टर्मिनल का नया बिल्डिंग
श्री वैष्णव ने कहा कि बागडगोरा हवाईअड्डे पर 1,549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक नये सिविल एन्क्लेव को मंजूरी दी गयी है. इस परियोजना में ए-321 किस्म के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग स्थलों वाला एक ‘एप्रन’ भी बनाया जायेगा. पर्यावरण पर विशेष ध्यान देते हुए, टर्मिनल बिल्डिंग एक ग्रीन बिल्डिंग होगी, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को एकीकृत किया जायेगा.