कोलकाता. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को नदिया जिले के शांतिपुर के फुलिया में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइएचटी) के नये स्थायी परिसर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में हथकरघा उद्योग का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. श्री सिंह ने कहा कि यह संस्थान आने वाले समय में एक शीर्ष संस्थान के रूप में विकसित होगा. केंद्र सरकार ने हथकरघा उद्योग की विशिष्ट पहचान को बनाये रखने और इसकी तकनीकी जनशक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में हथकरघा केंद्रित स्थानों जैसे सलेम, वाराणसी, गुवाहाटी, जोधपुर, बरगढ़ और फुलिया में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नाम से छह नये तकनीकी संस्थान स्थापित किये हैं. ये सभी छह संस्थान विकास आयुक्त (हथकरघा), कपड़ा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य कर रहे हैं.
बताया गया है कि सभी प्रकार की हैंडलूम और टेक्सटाइल लैब जैसे टेक्सटाइल टेस्टिंग लैब, टेक्सटाइल प्रोसेसिंग लैब, इलेक्ट्रानिक जैक्वार्ड से सुसज्जित वीविंग लैब, जनरल इंजीनियरिंग लैब आदि सुविधाओं से भी यह सुसज्जित है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने ””””एक पेड़ मां”””” के नाम अभियान के तहत नये परिसर में पौधे भी लगाये. इसके साथ ही मंत्री ने देशभर के छह नये आइआइएचटी केंद्रों के लिए एकीकृत वेबसाइट का भी शुभारंभ किया, जिससे विद्यार्थियों को एक ही प्लेटफार्म पर सभी जानकारी मिल सकेगी. इस मौके पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नया परिसर एक आदर्श शिक्षण स्थल होगा और हथकरघा और वस्त्र प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा. साथ ही बंगाल, बिहार, झारखंड व सिक्किम के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा और इन क्षेत्रों में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इससे ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी पृष्ठभूमि के छात्रों को बहुत लाभ होगा, क्योंकि संस्थान उत्कृष्ट रोजगार के अवसर प्रदान करता है. इसके अलावा, इस संस्थान के संचालन से फुलिया और आसपास के इलाकों के लोगों की आजीविका में भी सुधार होगा. उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, राणाघाट से सांसद जगन्नाथ सरकार, हथकरघा विकास आयुक्त आइएएस, डाॅ एम बीना, राणाघाट उत्तर पश्चिम विधायक पार्थसारथी चटर्जी, चाकदा विधायक बंकिम चंद्र घोष, राणाघाट उत्तर पूर्व से असीम विश्वास, कृष्णागंज से विधायक आशीष कुमार विश्वास सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.राज्य में कपड़ा उद्योग की हालत बदतर
इस मौके पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के कारण कपड़ा उद्योग दिन-ब-दिन निचले स्तर पर जा रहा है. आज सभी सहकारी समितियां बंद होने जा रही हैं. मुख्यमंत्री विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च करती हैं, लेकिन इस उद्योग से जुड़े लोग व इस सेक्टर के विकास एक भी रुपया खर्च नहीं करतीं.राज्य सरकार को घेरा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आप भाजपा नेताओं और एनडीए सरकार से नफरत कर सकती हैं, लेकिन आपको इस राज्य के आम मेहनतकश लोगों से नफरत नहीं करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है