दिल्ली में प्रदूषण के लिए भाजपा नीत केंद्र व हरियाणा सरकार जिम्मेदार : तृणमूल

सागरिका ने सवाल किया कि केंद्र प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय योजना पर काम क्यों नहीं कर रहा?

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 12:57 AM
an image

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के लिए भाजपा नीत केंद्र और हरियाणा सरकार जिम्मेदार हैं. लेकिन वे दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दोषारोपण कर रही हैं. सागरिका ने सवाल किया कि केंद्र प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय योजना पर काम क्यों नहीं कर रहा? उन्होंने कहा कि हर साल की यही कहानी है. अक्टूबर में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है और केंद्र सरकार इसका दोष दिल्ली सरकार पर मढ़ देती है. केंद्र सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी राज्यों से परामर्श करके राष्ट्रीय योजना पर काम क्यों नहीं कर रही? प्रदूषण पर राष्ट्रीय योजना कहां है? उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार का ध्यान चुनाव लड़ने और उन राज्यों को निशाना बनाने पर केंद्रित है, जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में नहीं है. राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर दिल्ली सरकार के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम क्यों नहीं कर रही? वायु और जल प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही परेशानी भाजपा और केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी दिल्ली सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version