राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर केंद्र करे हस्तक्षेप, बोले शंकर घोष
सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि मालदा में तृणमूल नेता की हत्या जैसी घटना के मद्देनजर न केवल पुलिस मंत्री या मुख्यमंत्री के इस्तीफे की जरूरत है, बल्कि स्थिति में केंद्र के हस्तक्षेप की भी जरूरत है.
संवाददाता, कोलकाता
सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि मालदा में तृणमूल नेता की हत्या जैसी घटना के मद्देनजर न केवल पुलिस मंत्री या मुख्यमंत्री के इस्तीफे की जरूरत है, बल्कि स्थिति में केंद्र के हस्तक्षेप की भी जरूरत है. तृणमूल पार्टी पूरी तरह से आतंकवादी निर्माण कंपनी बन गयी है. खागड़ागढ़ विस्फोट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेताओं के अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी संगठनों से संबंध है.
शंकर घोष ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल इस राज्य की भावी पीढ़ियों के लिए बहुत खराब छवि बना रही है. गौरतलब है कि मालदा तृणमूल के उपाध्यक्ष और इंग्लिश बाजार नगरपालिका के उपाध्यक्ष दुलाल सरकार उर्फ बाबला की गत दो जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में मुख्य अपराधी के तौर पर तृणमूल के मालदा शहर के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी समेत सात लोगों को पकड़ा गया, जबकि तृणमूल के दो कार्यकर्ता फरार हैं.
इसके बाद जिले के कालियाचक-1 नंबर ब्लॉक के हासा शेख नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. जबकि कालियाचक-1 नंबर ब्लॉक क्षेत्र के नवादा जादूपुर क्षेत्र के तृणमूल अध्यक्ष बकुल शेख समेत एक अन्य तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये. इन घटनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर हस्तक्षेप की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है