दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाये केंद्र : सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर चल रहे घमासान के बीच बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर चल रहे घमासान के बीच बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है. सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दुष्कर्म जैसे वीभत्स मामलों में संलिप्त आरोपियों के लिए 15 दिनों के भीतर कठोर सजा के लिए कानून बनाने और महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलापन बंद्योपाध्याय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. श्री बंद्योपाध्याय ने संवाददाताओं को मुख्यमंत्री द्वारा पीएम मोदी को लिखे गये पत्र को पढ़ कर सुनाया. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लिखे पत्र की कॉपी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए. ऐसे मामलों में सुनवाई 15 दिनों के भीतर पूरी की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है