16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : तीन सप्ताह पहले से ही केंद्रीय बलों की तैनाती

25 अक्तूबर को ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 89 कंपनियां यहां पहुंच रही हैं.

कोलकाता. राज्य की छह विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए करीब तीन सप्ताह पहले से ही यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू हो जायेगी. चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 25 अक्तूबर को ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 89 कंपनियां यहां पहुंच रही हैं. जानकारी के अनुसार, सीएपीएफ की कुल 89 कंपनियाें में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 24 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 30, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की 12 और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 13 कंपनियां शामिल हैं.

आयोग के सूत्रों ने बताया कि इन छह निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में सीएपीएफ की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कुल 120 कंपनियों की आवश्यकता होगी. इनमें से 89 कंपनियां 25 अक्तूबर तक यहां पहुंच जायेंगी. उल्लेखनीय है कि राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी.

छह विधानसभा क्षेत्रों में हैं 1583 मतदान केंद्र

बताया गया है कि इन छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,583 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से सबसे अधिक 304 मतदान केंद्र पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर में हैं. इसके बाद कूचबिहार जिले के सिताई विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र, उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा में 279, बांकुड़ा जिले के तालडांगरा में 264, अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट में 226 और उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा क्षेत्र में 210 मतदान केंद्र हैं. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने उपचुनाव के दौरान सभी 1583 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के तहत कवर करना चाहता है और इसे लेकर संबंधित जिले के चुनाव अधिकारियों को तैयारी शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें