15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालडांगरा व मेदिनीपुर में 34 कंपनी केंद्रीय बल होंगे तैनात

सबसे अधिक बांकुड़ा के तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में 18 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती होगी.

संवाददाता, कोलकाता

राज्य की छह विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर केंद्रीय वाहिनी की तैनाती को लेकर आयोग ने विज्ञप्ति जारी की है. बताया गया है कि सबसे अधिक बांकुड़ा के तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में 18 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती होगी.

इसके साथ कूचबिहार के सिताई में 16 कंपनी व मेदिनीपुर विधानसभा में 16 कंपनी केंद्रीय बल तैनात होंगे. मदारीहाट में 14 कंपनी, नैहाटी में 10 कंपनी व हाड़ोवा में 15 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती होगी.

यह भी बताया गया है कि जितनी कंपनी केंद्रीय वाहिनी रहेगी, उतनी संख्या में ही क्विक रिस्पोंस टीम भी मौजूद रहेगी.

आयोग सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस को भी पर्याप्त संख्या में उतारा जायेगा. सेक्टर पुलिस सहित राज्य सशस्त्र पुलिस बल को मौजूद रखा जायेगा. यह भी बताया गया है कि 29 अक्तूबर को सायं चार बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.

इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य पुलिस के डीजी, कोस्ट गार्ड के डीजी, एक्साइज व आइटी विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब भी अन्य अधिकारियों के साथ हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें