केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने फंड आवंटन की दी मंजूरी
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई बार केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र द्वारा बंगाल को कई योजनाओं के लिए फंड मुहैया नहीं कराया जा रहा. इस बीच, केंद्र ने बंगाल सरकार को 740 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बंगाल के लिए 740 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है. राज्य सरकार को 15वें वित्त आयोग के तहत इस वित्तीय वर्ष में राशि की दूसरी किस्त मिलने जा रही है. पता चला है कि केंद्र द्वारा भेजी गयी राशि को राज्य सरकार ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च करेगी. साथ ही, राज्य ने केंद्र सरकार से आपदा प्रबंधन के लिए बंगाल को प्राथमिकता देने की मांग की है. बंगाल के कई तटवर्ती जिलों में हर साल चक्रवात सहित विभिन्न आपदाएं आती हैं. बंगाल को देश के तूफान-प्रभावित राज्यों के केंद्रीय मानचित्र में शामिल कर लिया गया है.उचित मांग के आगे झुकने को मजबूर हुआ केंद्र : चंद्रिमा
राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल सरकार की उचित मांग के आगे केंद्र सरकार झुकने पर मजबूर हो गयी. इसलिए केंद्र ने राज्य को यह फंड आवंटित किया है. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल के लोगों के अधिकार के खिलाफ हमारी सरकार निरंतर केंद्र सरकार से लड़ रही है. हर साल हमें आपदाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन केंद्र ने अब तक इसके लिए हमें कोई राशि नहीं दी है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार पर राज्य का अभी कई योजनाओं के तहत 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है