22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 बीएसएफ पोस्ट के लिए जमीन नहीं दे रही राज्य सरकार : सुकांत मजूमदार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को जिले के सेवड़ाफुली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 72 बीएसएफ पोस्ट के लिए जमीन आज तक नहीं दी है.

हुगली.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को जिले के सेवड़ाफुली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 72 बीएसएफ पोस्ट के लिए जमीन आज तक नहीं दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बीएसएफ कैंप स्थापित करने से इनकार कर रही है, जिससे बंगाल में घुसपैठ बढ़ रही है और जनसंख्या का संतुलन बिगड़ रहा है. कमलगाछी से गोसाबा तक के इलाकों पर उग्रवादियों का कब्जा है, जहां बीएसएफ की उपस्थिति जरूरी है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल सरकार जानबूझकर अस्थिरता फैला रही है, जिससे बंगाल भारत-विरोधी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है. रोहिंग्याओं को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बसाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह बंगाल और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. श्री मजूमदार ने बंगाल की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के इन फैसलों से जनता और देश को गंभीर नुकसान हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने तृणमूल विधायक की आलोचना की : पश्चिम बंगाल के विधानसभा में विधायक कंचन मल्लिक द्वारा बेटी के इलाज के लिए छह लाख रुपये के बिल की केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कड़ी आलोचना की है. बुधवार को सेवड़ाफुली के नेताजी सेवा संघ के रक्तदान शिविर में पहुंचे सुकांत मजूमदार ने कहा कि गरीबों के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड और अमीरों के लिए छह लाख रुपये, यह नहीं चल सकता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने विधायक को बेटी के पिता बनने की बधाई तो दी, लेकिन जनता के पैसे का दुरुपयोग अनुचित बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें