किले में तब्दील हुआ सेंट्रल कोलकाता
आरजी कर में हुई घटना की जांच में लापरवाही बरतने एवं सबूतों को मिटाने का आरोप लगाकर कोलकाता पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग पर सोमवार को वाममोर्चा ने लालबाजार अभियान का आह्वान किया है.
आरजी कार कांड. आज वाममोर्चा का लालबाजार अभियान, पुलिस सावधान
दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
संवाददाता, कोलकाताआरजी कर में हुई घटना की जांच में लापरवाही बरतने एवं सबूतों को मिटाने का आरोप लगाकर कोलकाता पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग पर सोमवार को वाममोर्चा ने लालबाजार अभियान का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर मध्य कोलकाता की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय के आसपास रविवार दोपहर से ही सड़क किनारे मौजूद पेड़ों की टहनियों को छांटकर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. साथ ही ऊंचे-ऊंचे बैरिकेड भी लगा दिये गये. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि इस अभियान की आड़ में कुछ लोग अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं. इसके चलते ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. मध्य कोलकाता में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. ज्वाइंट सीपी से डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात किया गया है. महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है