फरवरी के मध्य तक प्रकाशित होगा सीईटी का रिजल्ट
आयोग ने इसके अनुरूप तैयारी शुरू कर दी है. इस परीक्षा के लिए कुल 58,867 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए हाल ही में स्टेट लेवल एलिजिब्लिटी टेस्ट (एसईटी) आयोजित की थी. कॉलेज सर्विस कमीशन ने 60 दिनों के अंदर इसका रिजल्ट प्रकाशित करना चाहती है. बताया गया है कि प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए एसईटी परीक्षा के नतीजे फरवरी के मध्य तक जारी होने की संभावना है. कॉलेज सेवा आयोग के अनुसार, 15 दिसंबर को एसईटी परीक्षा आयोजित की गयी थी और आयोग परीक्षा के 60 दिनों के भीतर नतीजे प्रकाशित करना चाहता है. आयोग ने इसके अनुरूप तैयारी शुरू कर दी है. इस परीक्षा के लिए कुल 58,867 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. कॉलेज सेवा आयोग ने भी इस वर्ष की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए कई कदम उठाये थे. पहली बार एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया. वहीं, क्यूआर कोड का उपयोग एसईटी के परीक्षा पत्रों में भी किया गया, ताकि अगर कोई प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दे तो उस अभ्यर्थी की तुरंत पहचान की जा सके.
साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कॉलेज सेवा आयोग ने प्रश्न पत्रों में इस तकनीक का उपयोग किया था. आयोग के मुताबिक, मॉडल आंसरशीट जनवरी महीने के पहले हफ्ते में वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी और मॉडल उत्तर पुस्तिका के संबंध में परीक्षार्थियों की राय ली जायेगी. अभ्यर्थियों से प्राप्त राय के संबंध में आयोग के विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही अंतिम उत्तर पुस्तिका अपलोड की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है