कोलकाता. राज्य के तटवर्ती व दक्षिण बंगाल के जिलों में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश हुई और यह रविवार को भी जारी रहेगी. इस संबंध में शनिवार को मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण भारत में आये चक्रवात से बंगाल कोई खतरा नहीं है. लेकिन इसका असर यहां भी देखने को मिलेगा. शनिवार सुबह से ही राज्य में हवा के साथ हल्की बारिश हुई है. बताया गया है कि चक्रवात के प्रभाव की वजह से रविवार को दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी बीच, कम दबाव और बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान अचानक बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह से बंगाल में तापमान गिरेगा और यहां ठंड बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है