राजनीति में अपना हिस्सा बढ़ाये चंद्रवंशी समाज : डॉ भीम सिंह

कार्यक्रम में पधारे तारक सिंह ने क्षत्रिय समाज के वर्गीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि ये दो तरह के ही होते हैं. सूर्यवंशी या फिर चंद्रवंशी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:33 AM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल प्रदेश चंद्रवंशी चेतना मंच द्वारा कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन में चंद्रवंशी परिवार के महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही सम्मान समारोह भी हुआ, जिसमें सांसद (राज्यसभा) डॉक्टर भीम सिंह ने भी भाग लिया. महासम्मेलन में ही नये प्रदेश अध्यक्ष व अन्य सांगठनिक पदाधिकारियों का चयन भी किया गया. बताया गया है कि महासम्मेलन में भाग लेने आये सांसद डॉ सिंह ने ‘शर्ट फेंको, कुर्ता पहनो’ जैसे नारे के साथ चंद्रवंशी समाज के सदस्यों को राजनीति में दखल बढ़ाने पर जोर देने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में मेंबर, मेयर इन काउंसिल (केएमसी) तारक सिंह ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पधारे तारक सिंह ने क्षत्रिय समाज के वर्गीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि ये दो तरह के ही होते हैं. सूर्यवंशी या फिर चंद्रवंशी. रविवार को संपन्न हुए महासम्मेलन में ही सुनील सिंह को संगठन का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. सुजीत सिंह को महामंत्री, आनंद सिंह गुड्डू को युवा प्रदेश अध्यक्ष तथा सोनू प्रसाद को संगठन का महामंत्री चुन लिया गया. कार्यक्रम में उपरोक्त अतिथियों के अतिरिक्त प्रेम सिंह, कैलाश सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, हरेराम सिंह, देवेंद्र सिंह, कन्हाई सिंह और विकास सिंह आदि ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version