कोलकाता. विकास कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे की सात ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 18 अक्तूबर को 18030 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल परिवर्तित मार्ग जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते, 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-सोन नगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य स्टेशन पहुंचेगी.
19 अक्तूबर को 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते, 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, मनमाड-अहमदनगर-दौड-पुणे के रास्ते गंतव्य स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह 20 अक्तूबर को 12261 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग दिवा-बसई रोड-भेस्तान-नंदुरबार-जलगांव, 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस कटनी मुरवारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-सोन नगर-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
25 अक्तूबर को 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-सोन नगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुरवारा के रास्ते चलेगी. 27 अक्तूबर को 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुरवारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है