अधिकतम आय की सीमा हटाना चाहती है राज्य सरकार
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा की है कि राज्य की जिन महिलाओं को लक्खी भंडार योजना का लाभ मिलता है, उनकी उम्र 60 वर्ष पूरी होते ही उनका नाम वृद्धावस्था पेंशन योजना में जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए उनको अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. अब जिन-जिन महिलाओं का नाम लक्खी भंडार से वृद्धा पेंशन योजना में शामिल होनेवाला है, उनकी सुविधा के लिए राज्य सरकार आय की अधिकतम सीमा को हटाने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य महिला, बाल एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से दिये जाने वाले ””””वृद्धावस्था पेंशन”””” के लिए तय नियमों के अनुसार लाभार्थी की मासिक आय 1000 रुपये से कम होनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, अब इस नियम को हटाया जा रहा है, ताकि लक्खी भंडार की लाभार्थियों को स्वत: वृद्धावस्था भत्ता का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव को जल्द ही अनुमोदन के लिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेश किया जायेगा. मंत्रिमंडल में पारित होते ही इसे लागू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है