पूजा के मद्देनजर सर्कुलर रेलवे की कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन, चार ट्रेनें की गयी ंरद्द

मूर्तियों के विसर्जन के लिए आठ सितंबर (रविवार) से 12 सितंबर ( गुरुवार) तक और 18 सितंबर से 19 सितंबर तक सर्कुलर रेलवे की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:31 AM
an image

कोलकाता. राज्य प्रशासन के अनुरोध पर पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन ने भगवान गणेश और भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए आठ सितंबर (रविवार) से 12 सितंबर ( गुरुवार) तक और 18 सितंबर से 19 सितंबर तक सर्कुलर रेलवे की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. साथ ही चार सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल (30412, 30416, 30411, 30451) रद्द कर दी गयी है. उक्त निर्धारित दिनों में छह ईएमयू लोकल (30322, 30344, 30324, 30346, 30312, 30314) कोलकाता स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और छह ईएमयू लोकल (30145, 30351, 30333, 30331, 30311, 30313) कोलकाता स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जायेगा. इसी तरह से चार सर्कुलर ईएमयू लोकल (30116, 30128, 30122, 30154) सियालदह (उत्तर) स्टेशन पर डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट की जायेंगी, जबकि चार ईएमयू लोकल (30113, 30121, 30123, 30111) को सियालदह (उत्तर) स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. इसी तरह से दो जोड़ी सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल (30511, 30711, 30712, 30552) बालीगंज स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. दो सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल (30142, 30332) को कांकुरगाछी रोड जंक्शन-बलीगंज रूट से माझेरहाट तक डायवर्ट किया जायेगा और एक सर्कुलर रेलवे ईएमयू 30353 लोकल को माझेरहाट से डायवर्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version