माध्यमिक परीक्षा व मैराथन को लेकर ट्रैफिक में बदलाव

10 फरवरी से कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में परीक्षा के दिनों में पूरे शहर में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के मालवाही वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:21 AM

कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. परीक्षा देने जाते समय परीक्षार्थी जाम में न फंसे इसके लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शहर की कई रूटों पर वाहनों यातायात में परिवर्तन किया गया है. 10 फरवरी से कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में परीक्षा के दिनों में पूरे शहर में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के मालवाही वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा 11, 15, 17, 18, 19, 20 व 22 फरवरी को परीक्षा है. इन दिनों में मालवाही वाहनों की यातायात को नियंत्रित किया जायेगा. हालांकि, आपातकालीन वाहनों, एलपीजी सिलिंडर, पेट्रोलियम, तेल, ऑक्सीजन, दूध, दवाएं, सब्जियां, फल, मछली आदि ले जाने वाले आवश्यक वाहनों को उपरोक्त दिनों में सुबह आठ बजे तक चलने की अनुमति होगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की सड़कों पर विशेष परिस्थिति में ड्यूटी पर तैनात यातायात अधिकारी यदि उचित समझें तो वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित और प्रतिबंधित कर सकते हैं. इस बीच नौ फरवरी को कोलकाता पुलिस की तरफ से शहर में हाफ मैराथन दौड़ है. इसलिए आठ फरवरी की रात 10 बजे से 9 तारीख की मैराथन दौड़ तक रेड रोड बंद रहेगा. 9 तारीख को सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक एजेसी रोड पर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से मल्लिक बाजार, खिदिरपुर रोड, एस्प्लेनेड रोड, डफरिन रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, आरआर एवेन्यू, मेयो रोड पर माल यातायात नियंत्रित किया जाएगा. साथ ही 9 तारीख को सुबह 4 बजे से मैराथन के अंत तक मैदान के कई सड़कों पर यातायात नियंत्रित किया जायेगा. कोलकाता पुलिस ने कहा कि वाहनों को अन्य सड़कों पर डायवर्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version