मनीष शुक्ला हत्याकांड में 13 लोगों पर आरोप गठित
बैरकपुर कोर्ट के वकील अशोक सिंह राय ने बताया कि आरोप गठन में 13 आरोपियों के नाम है.
टीटागढ़. भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में तीन साल 11 माह बाद मंगलवार को आरोप गठन किया गया. चार अक्टूबर 2020 को टीटागढ़ थाने के नजदीक मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बैरकपुर कोर्ट के वकील अशोक सिंह राय ने बताया कि आरोप गठन में 13 आरोपियों के नाम है. इनमें से 10 जेल में और तीन बाहर हैं. सुजीत कुमार राय, रौशन कुमार यादव, अनीष कुमार ठाकुर, सोनू कुमार राय, अमर यादव, राजा राय, मनीष कुमार, दीपू कुमार के खिलाफ धारा 302 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कुछ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत, तो कुछ के खिलाफ हत्या की साजिश में सहयोग समेत कई धाराएं लगायी गयी हैं. बैरकपुर कोर्ट के सेकेंड एडीजे सौम्यजीत मुखोपाध्याय के कोर्ट में चार्ज गठन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है