भाटपाड़ा: भाजपा नेता के काफिले पर हमले में चार्जशीट दाखिल

भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय पर हमले की घटना को लेकर यहां एनआइए की विशेष अदालत में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:20 AM
an image

कोलकाता. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय पर हमले की घटना को लेकर यहां एनआइए की विशेष अदालत में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. एनआइए ने अदालत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), आर्म्स एक्ट और इएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल चार्जशीट में हमले के पीछे आपराधिक साजिश की बात कही है. चार्जशीट में जिन आरोपियों का उल्लेख है,

उनके नाम मोहम्मद आबेद खान उर्फ बंटी, मोहम्मद आरिफ, वसीमुद्दीन अंसारी उर्फ भूमा, मोहम्मद नसीम, फिरदौस इकबाल, मोहम्मद तनवीर, संजय साव, मोहम्मद चांद, आकाश सिंह, मोहम्मद सोहेब अख्तर उर्फ सोएब, मोहम्मद अकबर और सागर सिंह हैं. एनआइए की जांच में उन सभी 12 आरोपियों का पता चला है, जो पांडेय के काफिले पर हमले से संबंधित साजिश में सक्रिय रूप से शामिल थे.

भाटपाड़ा में एंग्लो इंडियन जूट मिल स्टाफ क्वार्टर के गेट नंबर तीन के पास पांडेय के काफिले पर विस्फोटकों और आग्नेयास्त्रों से हमला किया गया था. यह हमला उस समय हुआ था, जब काफिला पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के आवास की ओर जा रहा था. हमले में पांडेय के वाहन चालक रवि वर्मा और एक करीबी सहयोगी रवि सिंह को गोली लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version