रियलिटी शो में चांस देने के नाम पर ठगी आरोपी गिरफ्तार
रियलिटी शो में चांस देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अरिजीत दत्त बताया गया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
दिया गया चेक हुआ बाउंस
बारासात. रियलिटी शो में चांस देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अरिजीत दत्त बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम के एक व्यक्ति से तीन लाख 87 हजार रुपये लिये थे. आरोपी ने उसे रियलिटी शो में चांस दिलाने का वादा किया था. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब शो में चांस नहीं मिला तो पीड़ित ने अपने रुपये वापस करने की मांग की. कुछ दिन पहले अरिजीत ने एक चेक उक्त व्यक्ति को दिया था. बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया. इसके बाद ही पीड़ित ने मध्यमग्राम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने अरिजीत दत्त को गिरफ्तार कर लिया. अरिजीत के अलावा और कोई इससे जुड़ा है या नहीं, किसी और से भी आरोपी ने पैसे लिये हैं या नहीं, पुलिस इसका पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है