बीमा कंपनी के नाम लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना के बारासात थाने की पुलिस ने बीमा कंपनी के पॉलिसी मेकर के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाने और उसके जरिए साइबर क्राइम करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बारासात थाना क्षेत्र की घटना
प्रतिनिधि, बारासातउत्तर 24 परगना के बारासात थाने की पुलिस ने बीमा कंपनी के पॉलिसी मेकर के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाने और उसके जरिए साइबर क्राइम करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम प्रियंका कुंडू और अरिजीत दास हैं. दोनों बारासात के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ बारासात के दक्षिण पाड़ा निवासी संजय पाल ने शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे बीमा के नाम पर पहले बैंक में खाता खुलवाया और प्रति माह दो हजार रुपये देने की बात कही. उससे कहा गया कि हर महीने पांच लाख रुपये का ट्रांजेक्शन होगा. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने देखा कि पांच लाख रुपये के कई ट्रांजेक्शन हुए. जब उसने और पैसों की मांग की, तो उनका फोन नंबर बैंक खाते से हटाकर दूसरा नंबर दे दिया गया. बैंक से संजय का फोन नंबर हटाते ही उन्हें खाता बंद करने को कहा गया, लेकिन जब संजय को पूरे मामले पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत बारासात थाने में की. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने बीमा के नाम पर कई अन्य लोगों से ठगी की है. इस घटना में कई अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है