फर्जी टेंडर के जरिये 1.6 करोड़ की ठगी

इस मामले को लेकर तमलुक थाने में नायक व उनकी पत्नी के अलावा दीपंकर धर, सोमनाथ, पुलक व आलोक कुमार नामक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:34 AM

हल्दिया. फर्जी टेंडर के जरिये करीब 1.6 करोड़ की ठगी का आरोप भाजपा नेता नबारुण नायक, उनकी पत्नी तनुश्री समेत छह लोगों पर लगा है. इस मामले को लेकर तमलुक थाने में नायक व उनकी पत्नी के अलावा दीपंकर धर, सोमनाथ, पुलक व आलोक कुमार नामक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. नायक तमलुक नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ के अंतर्गत आने वाले इलाके के निवासी हैं. इस घटना की शिकायत करने वाले पीड़ित ठेकेदार विश्वजीत दत्ता कोलकाता के गरिया के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि दत्ता और उनके साथी भास्कर मंडल को फर्जी टेंडर देकर करीब 1.6 करोड़ रुपये एंठ लिये गये. जब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोपियों ने असम के बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के विभिन्न दस्तावेज दिखाकर कंबल आपूर्ति के लिए दोनों ठेकेदारों को दो अलग-अलग टेंडर दिलाने का वादा किया था. इस बाबत दत्ता के कोलकाता कार्यालय से करीब 1.6 करोड़ रुपये लिये गये. रुपये लेने की प्रक्रिया 24 अगस्त से छह सितंबर के बीच हुई. इस मामले को लेकर भाजपा नेता नायक ने दावा किया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

वह पीड़ित ठेकेदार को पहचानते तक नहीं हैं. हालांकि, तृणमूल के तमलुक संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष असित बनर्जी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और जल्द असलियत का पता चल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version