बिजली बिल बकाया होने का झांसा देकर एक लाख की ठगी

घटना बेहला इलाके की है. ठगी का आभास होने के बाद पीड़ित प्रकाश बानिक ने इसकी शिकायत बेहला थाने में दर्ज करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:18 AM

कोलकाता. आपका बिजली बिल बकाया है! तुरंत आपके मोबाइल पर भेजे गये लिंक को क्लिक कर ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर दें, नहीं तो देर रात को ही आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. इस तरह का मैसेज भेजकर एक ग्राहक को अपने झांसे में फंसा कर साइबर ठगों ने उससे 99 हजार रुपये ठग लिये. घटना बेहला इलाके की है. ठगी का आभास होने के बाद पीड़ित प्रकाश बानिक ने इसकी शिकायत बेहला थाने में दर्ज करायी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर सबसे पहले एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उनके बिजली का बिल बकाया है. पैसा नहीं चुकाने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. मैसेज आने के बाद उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया. इसमें कहा गया कि बिल का भुगतान नहीं हुआ है. प्रकाश ने ऑनलाइन पैसे जमा करने की बात कही. इसके बाद आरोपियों ने उसे लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 99 हजार रुपये निकाल लिये गये. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version