बिरयानी व्यवसायी ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के चुंचुड़ा शहर में हर जगह बिरयानी की दुकानें देखने को मिलती हैं. लेकिन इन्हीं बिरयानी को दूरगामी ट्रेनों के यात्रियों को बेचने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. चुंचुड़ा के घड़ी मोड़ पर बिरयानी की दुकान चलाने वाले मोहम्मद गुलाम साबिर ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि हुगली घाट के मोगलपुरा इलाके के निवासी नित्यानंद दीक्षित कुछ दिनों पहले चुंचुड़ा स्टेशन इलाके के एक व्यक्ति को उनके पास लाये. दोनों ने बताया कि आइआरसीटीसी के जरिये ट्रेनों में बिरयानी बेचने का मौका दिया जा रहा है. इसके तहत रोजाना 1600 पैकेट बिरयानी 80 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से सप्लाई करनी होगी. गुलाम साबिर ने अपने परिचित तीन अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर चार दुकानों के लिए एक समझौता किया. इस दौरान कोर्ट पेपर पर अनुबंध तैयार किया गया और आइआरसीटीसी से वेरिफिकेशन कोड भेजने का दावा किया गया. इसके बदले चारों दुकानों से 50,000 रुपये प्रति दुकान के हिसाब से कुल दो लाख रुपये लिये गये. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1,280 रुपये प्रति दुकान अलग से लिये गये. बीती रात और पैसे लेने के लिए एक युवक दुकान पर आया. इस बीच, गुलाम साबिर ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि ट्रेनों में भोजन आपूर्ति या टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं और नकद भुगतान से कुछ भी नहीं होता है.
इसके बाद, उन्होंने नित्यानंद को पकड़कर दुकान में बैठा लिया और पैसे वापस करने की मांग की. नित्यानंद ने कबूल किया कि उसने यह काम किसी रवि मजूमदार के साथ मिलकर किया था. जब रवि को फोन किया गया तो वह नहीं मिला. बिरयानी व्यवसायी ने पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है