सड़क पर रुपयों का बंडल रख राह चलते लोगों से ठगी, तीन गिरफ्तार
सड़क पर रुपयों का बंडल रख राह चलते लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को महिषादल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम पार्थजीत हालदार (38), विक्रम पुरकाइत (19) और शेख अली मोल्ला (40) हैं.
हल्दिया. सड़क पर रुपयों का बंडल रख राह चलते लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को महिषादल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम पार्थजीत हालदार (38), विक्रम पुरकाइत (19) और शेख अली मोल्ला (40) हैं. शनिवार को थाने में ठगी की एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच के बाद महिषादल के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने अभियान चलाया और महिषादल सिनेमा मोड़ के पास इलाके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वे उत्तर 24 परगना जिले के निवासी हैं. आरोपियों का मुख्य मकसद राह चलते लोगों को रुपयों का बंडल दिखाकर उनसे रुपये व गहनों को ऐंठना होता था. इसलिए वे मोटे कागज के बंडल के ऊपर और नीचे दो असली नोट रखकर रुपयों का बंडल बनाते थे. इसके बाद वे उन्हें सड़क पर रख देते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है