कॉलेज में दाखिले के नाम पर लाखों की ठगी
विधाननगर के इलेक्ट्रानिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. विधाननगर के इलेक्ट्रानिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अनिर्बान दत्ता और शुभंकर चक्रवर्ती हैं. इन्हें बेहला और पर्णश्री थाना क्षेत्र से दबोचा गया है. गत 29 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि सॉल्टलेक के सेक्टर-5 में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने के लिए दो युवकों ने उससे लाखों रुपये लिये थे. लेकिन न उसका एडमिशन हुआ और ना ही पैसे वापस मिले. उधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उनका कॉलेज अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है