12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती जिलों में आधार कार्ड बनाने से पहले की जाये जांच : शुभेंदु

वे छह से आठ महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे. उन पर विदेशी अधिनियम की धारा 14ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से आवेदन किया है कि वह राज्य के सीमावर्ती जिलों में आधार कार्ड बनाने से पहले गहन जांच करे, क्योंकि पिछले दिनों बीएसएफ के अधिकारी सुरेश कुमार की शिकायत के आधार पर मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के रानीतला पुलिस ने 41 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से बांग्लादेश वापस जा रहे थे. वे छह से आठ महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे. उन पर विदेशी अधिनियम की धारा 14ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. देश भर में विभिन्न स्थानों पर अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की गिरफ्तारी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. वे पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसते हैं. श्री अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल सरकार ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए 72 स्थानों पर बीएसएफ को भूमि आवंटित नहीं की है, जिससे इन बांग्लादेशियों का काम आसान हो गया है. इनके बंगाल में प्रवेश करते ही घुसपैठियों को तृणमूल पार्टी का राजनीतिक संरक्षण मिल जाता है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों का पता लगाने और उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. श्री अधिकारी ने गृह मंत्रालय से आवेदन किया है कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में आधार कार्ड जारी करने के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरती जाये. आवेदक की गहन जांच की जानी चाहिए और व्यक्ति को आधार कार्ड जारी करने से पहले सहायक दस्तावेजों का सावधानीपूर्वक सत्यापन किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध प्रवासियों के लिए सजा इतनी कठोर बनाई जानी चाहिए कि यह भविष्य में ऐसे अवैध प्रवासियों को रोक सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें