Chhath Puja 2024 : महंगाई पर भारी है छठ महापर्व से जुड़ी आस्था

Chhath Puja 2024 : छठ पूजा को लेकर बाजारों में लोगों की खरीदारी शुरु हो गयी है.

By Shinki Singh | November 5, 2024 6:35 AM
an image

Chhath Puja 2024 : पश्चिम बंगाल में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है. आज नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरु हो रहा है. हिंदी भाषी इलाकों में छठ पूजा का उमंग कुछ ऐसा है कि महंगाई का असर भी फीका पड़ गया है. इस पूजा में इस्तेमाल होनेवाले बांस से बने सूप, दउरे व अन्य सामान बाजारों में बिकने लगे हैं. शहर के बेनाचिटी, मामरा, चंडीदास, डीटीपीएस, मेन गेट, माया बाजार के हाट में सूप खरीदने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है. दुकानदार मदन दास ने बताया कि मौसम बिगड़ने के कारण बांस की कटाई कम होने से सूप-दउरे कम बन पाये हैं. इसलिए सूप व दउरे पिछले साल से ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं.

सूप-दउरा व फल-फूल महंगे, फिर भी खूब हो रही खरीदारी

बांस के कारीगर अपने पारंपरिक धंधे को छोड़ कर रोजी की तलाश में अन्य शहरों में चले गये हैं. इससे सूप कम बना है और इस बार इसकी कीमतें भी ज्यादा हैं. इस बार सूप 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बिक रहे हैं. बांस के बने दउरे 350 से लेकर 500 रुपये तक में बिक रहे हैं. दाम बढ़ने के बावजूद भक्तों की आस्था नहीं डिगी है. छठव्रती मंजू सिंह ने बताया कि हर वस्तु महंगी हुई है.

Also Read : West Bengal : नारकेलडांगा की घटना पर एनसीडब्ल्यू सदस्य ने राज्यपाल को लिखा पत्र

महापर्व के मद्देनजर सज गये बाजार-हाट

छठपूजा में लगनेवाले सामान सूखा नारियल 50 रुपया से लेकर 80 रुपये पीस के भाव पर बिक रहा है. लौकी 40 रुपये से लेकर 80 रुपये अदद तक बिक रही है. सेब 150 से लेकर 250 रुपये के भाव पर बिक रहा है. पूजा का केला 40 से लेकर 60 रुपये दर्जन में बिक रहा है. छठव्रती पूनम सिंह ने बताया कि पूजा की सामग्री के दाम काफी बढ़ गये हैं. फिर भी हम लोग किसी भी तरह से खरीदारी कर रहे हैं. सरकार को बाजार की वस्तुओं के बढ़ते दाम पर लगाम कसनी चाहिए.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : संजय राॅय ने राज्य सरकार पर लगाया बड़ा आराेप कहा, मुझे फंसाया जा रहा है

घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में

दूसरी ओर शहर के सभी घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में है. बुधवार रात तक सभी घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली जायेगी. बड़े घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है. बाली और बेलूड़ के अलावा उत्तर हावड़ा के बांधाघाट, नया मंदिर घाट, ओल्ड नमक गोला घाट, नमक गोला घाट, सीपीटी क्वार्टर घाट के अलावा मध्य हावड़ा के तेलकल और रामकृष्णपुर घाट तथा शिवपुर घाट पर व्रतियों और उनके परिजनों की सबसे अधिक भीड़ जुटती है.

सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध

इन सभी घाटों पर पुलिस, निगम कर्मचारी के अलावा स्वयं सेवी संस्था के सदस्य भी तैनात रहेंगे. पुलिस की ओर से भी छठ पूजा के मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. घाटों पर और उसके आसपास अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. ड्रोन कैमरों से सभी घाटों की निगरानी की जायेगी. सादे पोशाक में एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी घाटों पर तैनात रहेंगे. डिजास्टर मैनेजमेंट के सदस्यों को तैयार रखा गया है.

Also Read : Kolkata News : तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी सांगठनिक ताकत बढ़ाने में जुटी

Exit mobile version