Loading election data...

Chhath Puja 2024 : छठ पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी जोरों पर

Chhath Puja 2024 : कोलकाता से सटे हावड़ा के बाजारों में भी खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. एक दुकानदार अशोक दास ने बताया कि पिछले साल की तुलना में सूप-दउरे से लेकर तमाम फलों के दाम भी अधिक है.

By Shinki Singh | November 5, 2024 5:56 PM
an image

Chhath Puja 2024 : पश्चिम बंगाल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष महंगाई भले ही बढ़ी है. लेकिन, हिंदी भाषी इलाकों में छठ पूजा का उमंग कुछ ऐसा है कि लोक आस्था के महापर्व छठ में महंगाई का असर भी फीका पर गया है. महंगाई पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया.

Chhath puja 2024 : छठ पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी जोरों पर 4

महंगाई पर आस्था भारी

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नि:संदेह पूजन सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि हुई है. फलों की कीमतों से लेकर तमाम सामानों के दाम में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. फिर भी बाजारों में खरीददारी जोरो पर है.कोलकाता के बड़ाबाजार, खिदिरपुर बाजार, कोले मार्केट, बागड़ी मार्केट समेत तमाम बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इधर, कोलकाता से सटे हावड़ा के बाजारों में भी खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. एक दुकानदार अशोक दास ने बताया कि पिछले साल की तुलना में सूप-दउरे से लेकर तमाम फलों के दाम भी अधिक है.

Chhath puja 2024 : छठ पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी जोरों पर 5

Also Read : Kolkata Doctor Murder : सुप्रीम कोर्ट में आज आरजी कर मामले की सुनवाई टली, कल आ सकता है फैसला

इस वर्ष की कीमतें

  • केला – 450 से 550 रुपये (छोटा घवद)
  • केला – 750 से 800 रुपये (बड़ा घवद)
  • सेव -180 से 220 रुपये (प्रति किलो)
  • संतरा – 50 से 60 रुपये (छह पीस)
  • पानीफल -40-50 रुपये किलो
  • नारियल- 30 (छोटा पीस)
  • नारियल- 120 रुपए जोड़ा
  • गन्ना-एक पीस 40-45 रुपये
  • सूप- 60 से 90 रुपए पीस (छोटा सूप)
  • सूप-100 से 150 (बड़ा सूप)
  • दउरा-150 से 200 (छोट दउरा)
  • दउरा- 250 से 300 रुपये (बड़ा दउरा)
Chhath puja 2024 : छठ पर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी जोरों पर 6
Exit mobile version