Loading election data...

Chhath Puja Special Train : छठपूजा के दौरान कोलकाता से चलेंगी विशेष ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

Chhath Puja Special Train : विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय, शयनयान व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे.

By Shinki Singh | November 1, 2024 6:20 PM

Chhath Puja Special Train : दिवाली और इसके बाद छठपूजा में यात्रियों की भारी भीड़ के समायोजन के वास्ते रेलवे ने कोलकाता स्टेशन से लुधियाना, गोरखपुर और मऊ जंक्शन के बीच तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस पर पूर्व रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 04656/04655 लुधियाना – कोलकाता-लुधियाना और 05052/05051 गोरखपुर – कोलकाता-गोरखपुर तथा 05064/05063 मऊ जंक्शन – कोलकाता-मऊ का परिचालन होगा. 04656 लुधियाना – कोलकाता विशेष ट्रेन लुधियाना से 03.11.2024 को 06:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 16:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

विशेष ट्रेन आसनसोल, अंडाल व दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहरेगी

04655 कोलकाता – लुधियाना विशेष ट्रेन कोलकाता से 04.11.2024 को 23:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 10:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी. विशेष ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के आसनसोल, अंडाल व दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहरेगी. विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे.05052 गोरखपुर-कोलकाता विशेष ट्रेन हर शनिवार यानी नवंबर की 02, 09 व 16 तारीख को गोरखपुर से 12:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 05051 कोलकाता-गोरखपुर विशेष ट्रेन हर रविवार यानी नवंबर की 03, 10 व 17 तारीख को कोलकाता से 13:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

Also Read : C V Ananda Bose : राज्यपाल बोस ने जनता के लिए शुरु किया अभियान ‘अपना भारत-जागता बंगाल’

विशेष ट्रेन में शयनयान व वातानुकूल श्रेणी के होंगे डिब्बे

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहरेगी. विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय, शयनयान व वातानुकूल श्रेणी के डिब्बे होंगे.05064 मऊ जंक्शन-कोलकाता विशेष ट्रेन आगामी 06 और 13 तारीख को हर बुधवार को मऊ जंक्शन से 13:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 05063 कोलकाता-मऊ जंक्शन विशेष हर गुरुवार यानी आगामी 07 और 14 तारीख को कोलकाता से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:00 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल व दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

Also Read : Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों का बदलेगा मौसम, जानें क्या है मौसम अपडेट

Next Article

Exit mobile version