अनारक्षित बोगियों वाली छठ पूजा स्पेशल आज होगी रवाना
छठपूजा को देखते हुए पूर्व रेलवे बड़ी संख्या में लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. खासकर बिहार और यूपी जाने के लिए 52 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी है.
कोलकाता. छठपूजा को देखते हुए पूर्व रेलवे बड़ी संख्या में लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. खासकर बिहार और यूपी जाने के लिए 52 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी है. इन स्पेशल ट्रेनों में कई ऐसी भी ट्रेनें हैं, जो पूरी तरह से अनारक्षित होंगी. अनारक्षित बोगियों वाली ट्रेनों का चलाने से आमलोगों से साथ-साथ उन्हें भी लाभ मिल रहा है, जिन्हें अभी तक आरक्षण टिकट नहीं मिल पाया है. ऐसी ही अनारक्षित बोगियों से लैस आसनसोल-पटना छठपूजा स्पेशल ट्रेन सोमवार को आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी. 03549 आसनसोल-पटना स्पेशल सोमवार सुबह 10.40 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी और देर रात 1.30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह से 03550 पटना-आसनसोल स्पेशल मंगलवार को तड़के 3.15 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है