West Bengal : आज से बाजारों में नहीं मिलेगा चिकन…

West Bengal : पोल्ट्री फार्म से कोई भी मुर्गी दुकानों, होटलों आदि में सप्लाई नहीं की जायेगी. हड़ताल के आह्वान से राजनीतिक स्तर पर भी हलचल शुरू हो गयी है.

By Shinki Singh | July 18, 2024 7:30 AM
an image

West Bengal : पश्चिम बंगाल में पुलिस की कथित ज्यादती के खिलाफ वेस्ट बंगाल पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार यानि की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. पूर्व बर्दवान के जमालपुर के पोल्ट्री फार्म ट्रेडर्स मालिकों ने आरोप लगाया की कि पोल्ट्री वाहनों के चालकों के पास सारे वैध कागजात होते हुए भी पुलिस उन्हें परेशान करती है, जबरन वसूली करती है. रुपये नहीं देने पर केस में फंसाने की कोशिश करती है. गत 11 जुलाई को बेलदा इलाके में एक पोल्ट्री वैन के चालक समीर घोष ने वसूली का प्रतिवाद किया, तो उसे पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा.

पोल्ट्री फार्म से कोई भी मुर्गी दुकानों, होटलों में नहीं की जायेगी सप्लाई

बाद में उस पोल्ट्री वैन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की गयी थी, मगर आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए पोल्ट्री फार्म वालों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. यह भी तय किया है कि पोल्ट्री फार्म से कोई भी मुर्गी दुकानों, होटलों आदि में सप्लाई नहीं की जायेगी. हड़ताल के आह्वान से राजनीतिक स्तर पर भी हलचल शुरू हो गयी है.

Mamata Banerjee : मुहर्रम की सुबह ममता बनर्जी ने दिया खास संदेश, जानें क्या लिखा ?

Exit mobile version