कोलकाता.
उत्तर कोलकाता के हाथी बागान स्थित स्टार थिएटर अब बिनोदिनी के नाम से जाना जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संदेशखाली की एक सभा में यह घोषणा कीं. बता दें कि नोटी बिनोदिनी बांग्ला अभिनेत्री थीं. उन्होंने 12 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया और 23 साल की उम्र में अभिनय छोड़ दिया. उनके नाम पर ही थिएटर का नामकरण किया गया है. उधर, मुख्यमंत्री की इस घोषणा से नाट्य जगत के लोग काफी प्रसन्न हैं. ज्ञात रहे कि 1883 में उत्तर कोलकाता के बिडन स्ट्रीट में पहला स्टार थिएटर बनाया गया था. उस समय नाट्यकार गिरीशचंद्र घोष ने बिनोदिनी से थिएटर बनाने के लिए धन जुटाने का अनुरोध किया था. कहा गया था कि थिएटर का नामकरण उनके नाम पर किया जायेगा. बिनोदनी भी यही चाहती थीं. पर उनका यह सपना अधूरा ही रह गय था. अब मरणोपरांत उनका सपना पूरा होने जा रहा है. स्टार थिएटर बनाने में बिनोदनी ने भी 50 हजार रुपये का अनुदान दिया था. पर थिएटर खुलने के कुछ हफ्ते पहले बिनोदिनी को पता चला कि नाम बदल गया है. नये थिएटर को स्टार के रूप में पंजीकृत किया गया था.इस संबंध में कोलकाता नगर निगम के एमएमआइसी (पर्यावरण बस्ती व हेरिटेज विभाग) सपन समद्दार ने बताया कि स्टार थिएटर का नाम बदले जाने से वह काफी खुश हैं. सीएम की घोषणा के बाद से ही नाम परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एमआइसी की अगली बैठक में थिएटर का नाम बदलने का एजेंडा पारित कराया जायेगा. इसके बाद मासिक अधिवेशन की बैठक में इो पेश कर सर्वसहमति से पारित करा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है