अस्पताल में मेडिकल सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव के साथ की बैठक

इसी बीच, सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:16 AM

कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ कोलकाता पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को लालबाजार अभियान किया था. इसी बीच, सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के साथ बैठक की. जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव से अस्पतालों में मिल रहीं सेवाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव से पूछा कि हड़ताल की वजह से किन-किन अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. अस्पतालों में ऑपरेशन हो रहे हैं या नहीं. अस्पतालों में सीनियर चिकित्सकों की उपस्थिति कैसी है. स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को आश्वस्त किया है कि अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जल्द ही राशि आवंटित कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने नवनियुक्त मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ भी बैठक की. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को सभी जिलों के अस्पतालों में सेवाओं को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है, जिससे आनेवाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version