11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभया के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रित

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप व हत्याकांड की पीड़िता ''अभया'' का नौ फरवरी को जन्मदिन है.

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप व हत्याकांड की पीड़िता ””””अभया”””” का नौ फरवरी को जन्मदिन है. ऐसे में अभया मंच व चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को अभया का जन्मदिन मनाया जायेगा. अभया का जन्म दिन मनाये जाने के लिए राज्य ही नहीं देशभर के लोगों से अपील की गयी है. इस संबंध में अभया मंच के वरिष्ठ सदस्य प्रो. डॉ उत्पल बनर्जी ने बताया कि अभया के साथ हुई घटना के छह महीने हो चुके हैं, पर अभया को अब तक न्याय नहीं मिला है. ऐसे में पीड़िता के जन्म दिन के मौक पर उसके लिए न्याय की मांग के लिए जन्मदिन माना जायेगा. रविवार को अभया मंच और सीनियर व जूनियर डॉक्टरों की ओर से दोपहर तीन बजे कॉलेज स्ट्रीट से आरजी कर मेडिकल कॉलेज तक मौन जुलूस निकाला जायेगा. डॉ बनर्जी ने आम लोगों सहित विभिन्न चिकित्सक संगठनों से रैली में शामिल होने अपील की है.

डॉ बनर्जी ने कहा कि जो लोग जुलूस से जुड़ नहीं सकेंगे वे अपने घर के पास रात को 7-8 बजे के बीच मोमबत्ती, दीपक या मशाल जलाकर अभया का जन्म दिन मनायें और उसके लिए न्याय की मांग करें. डॉ बनर्जी ने अभया के जन्मदिन में शामिल होने के लिए शनिवार को ही मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. लालबाजार, स्वास्थ्य भवन, वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट और सीबीआइ को भी आमंत्रित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें