13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा पहुंचीं मुख्यमंत्री, आज जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का लेंगी जायजा

मंगलवार अपराह्न करीब 2.30 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से न्यू दीघा के हेलीपैड मैदान पहुंचीं.

हल्दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दीघा पहुंचीं. वह बुधवार को दीघा में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगी. इस दौरान सुश्री बनर्जी मंदिर के उद्घाटन की तारीख की घोषणा कर सकती हैं. मंगलवार अपराह्न करीब 2.30 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से न्यू दीघा के हेलीपैड मैदान पहुंचीं. यहां उनके स्वागत के लिए कांथी सांगठनिक जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुप्रकाश गिरि, कांथी सांगठनिक जिला तृणमूल के अध्यक्ष पीयूष कांति पांडा, तृणमूल महिला कांग्रेस की नेता मुक्तारुण बीबी सहित तृणमूल के अन्य नेता मौजूद रहे. न्यू दीघा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ओल्ड दीघा स्थित सीएम आवासन पहुंचीं. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर दीघा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. सुश्री बनर्जी बुधवार को दीघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर के कार्यों का जायजा लेंगी. कार्यों की समीक्षा के बाद वह मंदिर के उद्घाटन की तारीख की घोषणा कर सकती हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब दीघा में एक प्रशासनिक बैठक करने आयी थीं, तब उन्होंने पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर दीघा में भी जगन्नाथ मंदिर बनाने की घोषणा की थी. शुरुआत में ओल्ड दीघा में जगन्नाथ मंदिर निर्माण की योजना बनायी गयी थी, लेकिन जमीन की कमी के कारण वहां ऐसा नहीं हो सका. बाद में ओल्ड दीघा और न्यू दीघा के बीच दीघा स्टेशन के पास सड़क के किनारे भगीब्रहमपुर में मंदिर निर्माण के स्थान के रूप में चयन किया गया. यहां पर करीब 20 एकड़ भूमि पर जगन्नाथ मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ. मंदिर का निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन कर रहा है. मंदिर करीब 128 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. राज्य के लोग यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए कब खोले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें