बीजीबीएस की तैयारियों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेला के तैयारियों की समीक्षा के बाद अब बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट की तैयारियों में जुट गयी हैं.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेला के तैयारियों की समीक्षा के बाद अब बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट की तैयारियों में जुट गयी हैं. मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्य सचिवालय में बीजीबीएस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम विभाग को 15 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है, जिसमें सीएम ने यह ब्योरा पेश करने के लिए कहा है कि राज्य में पिछले बीजीबीएस में घोषित कुल निवेश प्रस्तावों में से वास्तव में कितना निवेश हुआ है. बीजीबीएस में शामिल कई अन्य विभागों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत संभावित क्षेत्रों को प्रदर्शित करते हुए एक विजन प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, जहां निवेश आकर्षित किया जा सकता है. उद्योग विभाग को अन्य विभागों के साथ समन्वय करने को कहा गया है. बीजीबीएस राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित किया जाने वाला वार्षिक बिजनेस मीट है. इस वर्ष दो दिवसीय बीजीबीएस 5 और 6 फरवरी को निर्धारित है. बुधवार की बैठक में मुख्य सचिव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों को यह काम पहले ही सौंप दिया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उक्त आयोजन में अंतिम समय में कोई अड़चन न आये. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि बीजीबीएस 2025 तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2026 में राज्य विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को बीजीबीएस की सफलता के लिए गंभीरतापूर्वक काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभागों को अपना-अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार रखने को भी कहा, ताकि बीजीबीएस में हिस्सा लेने वाले देश-विदेश के निवेशकों के सामने वह प्रस्तुत किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है