कल्याणी. बुधवार को नदिया जिले के बगुला स्टेशन के पास रेलवे लाइन से एक किशोरी का शव बरामद हुआ था. अब इस घटना को लेकर जिले में राजनीति गरमा गयी है. शुक्रवार को घटना में शामिल अपराधियों की सजा की मांग को लेकर बगुला पुलिस फांड़ी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि राज्य में आम लोग सुरक्षित नहीं हैं. यही वजह है कि आज आम लोग सड़क पर उतर कर न्याय की मांग कर रहे हैं. राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं. जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ कर सजा देनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है